Qualification Wise Jobs
Jobs for XII
Jobs for Graduate
Jobs for Post Graduate
Jobs For M.B.A.
Holders
Jobs for 10th Pass
Jobs for
M.D. Passout
Jobs for B.Tech
Jobs for L.L.B.
Jobs for C.A.
Jobs for B.Com
Jobs
for I.T.I.
Jobs for
M.Tech/M.Sc
Jobs for
M.B.B.S.
Jobs for P.hd
Jobs for NET
Passed
Jobs for
Diploma Holders
State Wise Jobs
Jobs in Mizoram
जर्नलिज्म में रोजगार के अवसर
टी वी के जरिए हम तक पल पल की खबरे लाते न्यूज रिपोर्टर, चर्चा करवाते न्यूज एंकर या अखबार में एक-एक घटना के विस्तृत विश्लेषण के पीछे की मेहनत अगर आपको आकर्षित करती है और आप भी मुख्यधारा के मीडिया में अपना करियर बनाने की इच्छा रखते है तो जर्नलिज्म से जुड़े कोर्सेज में प्रवेश की बात सोच सकते है. जर्नलिज्म में सफल होने के लिए आपको विषय की जानकारी होना बहुत जरुरी है. आजा हम आपको यहाँ इसे कोर्सेज, सस्थाओं और इस क्षेत्र में मौजूद अवसरों की जानकारी दे रहे है .
आवश्यक योग्यताए :-
मास्कॉम या जर्नलिज्म के कोर्सेज में प्रवेश सामान्यतया 12 वी कक्षा या फिर स्नातक के बाद मिलता है. साथ ही साथ यह भी अपेक्षा रखी जाती है की आपको सामान्य जानकारी के साथ-साथ देश विदेश की घटनाओं की मूल समझ आपके अन्दर होनी चाहिए. साथ ही साथ आपको स्थानीय भाषा व अंग्रेजी का ज्ञान मददगार साबित होती है.
कोर्सेज की जानकारी :-
मॉस कम्युनिकेशन या जर्नलिज्म के कई माध्यम होने के कारण कई तरह के कोर्सेज आपको यहाँ मिलते है आप बैचलर ऑफ़ मॉस कम्युनिकेशन (बीजेएमसी) या एमजेएमसी कर सकते है. इसके अलावा जर्नलिज्म का पी जी डिप्लोमा भी किया जा सकता है इसके साथ ही आप रेडियो एवं टीवी जर्नलिज्म का डिप्लोमा भी कर सकते है.
प्रवेश के लिए तैयारी :-
मॉस कम्युनिकेशन या जर्नलिज्म की तैयारी करवाने वाले संस्थानों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है. इन परीक्षाओं में चयन के लिए रूचि और नियमित अभ्यास दोनों जरुरी है. इसके लिए आवश्यक है की आप नियमित रूप से देश विदेश में रोजाना आ रहे बदलावों की जानकारी रखे. देश विदेश के सामान्य ज्ञान की आपको जानकारी हो और अपनी लेखन क्षमता में नियमित सुधार लाए.
प्रवेश प्रक्रिया :-
जर्नलिज्म के प्रमुख संस्थानों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है जिसमे सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, लेखन वाचन क्षमता आदि की परख की जाती है. इसके बाद ग्रुप डिस्कशन व पर्सनल इण्टरव्यू आयोजित किया जाता है इसके पश्चात अंतिम सूचि तैयार की जाती है.
अवसरों की उपलब्धता :-
जर्नलिज्म का कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स को न्यूज एजेंसीज, अखबारों, मैगजीन्स, टीवी चैनल्स, रेडियो चैनल्स में अवसर मिलते है. साथ ही साथ कोर्स करवाने वाले कई संस्थान प्लेसमेंट की सुविधा भी उपलब्ध करवाते है. भारत में अधिकतर भर्तिया कैम्पस प्लेसमेंट के माध्यम से होती है. इस तरह से इस क्षेत्र में अध्ययन करने वालो को अच्छे पैकेज मिलते है.
प्रमुख संस्थान :-
वैसे तो मॉस कम्युनिकेशन या जर्नलिज्म का कोर्स करवाने के लिए देश में कई संस्थान एवं कई मीडिया संस्थानों के इंस्टिट्यूट उपलब्ध है जो मॉस कम्युनीकेश का कोर्स करवाने के साथ साथ ही अच्छा प्लेसमेंट भी उपलब्ध करवाते है. उनमे से कुछ प्रमुख है
1. इण्डियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मॉस कम्युनिकेशन :- भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले इस संस्थान में हिंदी, अग्रेजी, उडिया जर्नलिज्म, रेडियो टीवी कोर्स करवाए जाते है.
2. माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विवि :- भोपाल स्थित इस संस्थान में पत्रकारिता से जुड़े विभिन्न डिग्री कोर्सेज करवाए जाते है.
3. एशियन कोलेज ऑफ़ जर्नलिज्म :- तमिलनाडू स्थित इस कोलेज में कई स्पेशलाइजेशन कोर्स करवाए जाते है